रायपुर। राजधानी में शातिर निगरानी बदमाशों को लेकर पुलिस सख्ते में आई गई है। सीएसपी सिविल लाइन ने सभी गुड्डे बदमाशों को बुलाकर समझाईस दी है। होली के पहले अपराध नियंत्रण को लेकर सक्रिय हो गई है। सभी शातिर निगरानी बदमाशों को थाना में बुलाकर सचेत किया है।
राजधानी पुलिस ने इसके पहले भी होली तैयोहार को लेकर बदमाशों की सूची निकली थी। बढ़ते चाकू बाजी और मारपीट को घटना को रोकने के लिए भारी मात्रा में चाकू जप्त किया था। साथ ही ऑनलाइन चाकू खरीदी करने वालों को थाना में चाकू जपत करने के आदेश दिए थे।
पुलिस ने शहर के अलग अलग थानों में बदमाशों को बुला कर समझाईस दी है। चेकिंग के दौरान अलग – अलग थाना क्षेत्रों में कुल 222 गुण्डा उपस्थित, 131 गुण्डा फरार एवं 58 गुण्डा जेल में निरूद्ध पाये गये। ठीक इसी प्रकार 136 निगरानी उपस्थित, 70 निगरानी फरार एवं 52 निगरानी को जेल में कैद होना पाया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष ने राजधानी के सभी पुलिस अधिकारीयों को निर्देश दिया है कि उत्पात और अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले बद्म्शों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।