धमधा:- दुर्ग ज़िला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगरीय क्षेत्रों में धारा 144 लगाया गया है।इसके बावजूद कई नगरीय इलाकों में शासन-प्रशासन के आदेश व दिशा निर्देश की धज्जियां उड़ाई जा रही है।जिसका ताज़ा नज़ारा दुर्ग ज़िले के धमधा नगर पंचायत क्षेत्र स्थित विदेशी मदिरालय पर देखी जा सकती है।जहां पर जिला प्रशासन के आदेशों की परवाह न तो शराब दुकान के संचालको को है न ही मदिराप्रेमियों को।जो कि बड़ा गम्भीर है, क्योंकि होली का अवसर है जहां पर लोग शराब लेने की होड़ में कोरोना से बचने किसी भी प्रकार से चेहरे पर न मास्क लगाए दिख रहे और न ही शारिरिक दूरी नज़र आ रही है।ज़िला कलेक्टर के धारा 144 लगाए जाने का तो यहां कोई सरोकार या प्रभाव ही नही दिख रहा है,जो कि शराब दुकान के संचालक की लापरवाही को भी उजागर करता है।इस प्रकार के लापरवाही से होली जैसे पावन पर्व पर भी खलल पड़ सकती है।आलम यह हो सकता है कि ऐसे अव्यवस्थता से सैकड़ो हज़ारो लोग कोरोना कि चपेट में आ सकते है,जिसका असल जिम्मेदार प्रशासन के साथ साथ शराब दुकान के संचालक की होगी।