बेमेतरा:- बेमेतरा ज़िले में बढ़ते कोरोना महामारी के बीच रंगों का महापर्व होली बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।हालांकि कोविड-19 ले बढ़ते प्रकोप के खौफ से त्यौहार में खलल जरूर पड़ी।लेकिन इसके बावजूद लोग अपने अपने घरों और कस्बो तक ही सीमित रहकर प्रशासनिक दिशा-निर्देश का पालन करते हुए होली मनाते नज़र आये।
गौरतलब हो कि वर्त्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिला प्रशासन द्वारा होली को सतर्कता एवं सावधानीपूर्वक मनाने की अपील की गई थी।इसके लिए जिला कलेक्टर एवं ज़िला पुलिस अधीक्षक व उनके टीम द्वारा होली के पूर्व सभी नगरीय क्षेत्रो में निरीक्षण एवं दौरा कर जागरुक भी किया था।इसके अलावा समस्त चौकी एवं थाना प्रभारी की अगुवाई में उनके स्टाफ अपने अपने क्षेत्र में होली के सम्बंध में शांति समिति की बैठक ली गयी थी। लिहाजा जिलेवासियों द्वारा शासन-प्रशासन की सलाह व आदेश का बखूबी पालन किया।ज़िले के चारो ब्लॉक नवागढ़, बेरला, साजा और बेमेतरा में आम लोग घरो व कस्बो से ही रंग व गुलाल उड़ाते नज़र आये।इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रशासन के गाइडलाइंस का भरपूर पालन करते देखे गए। फलस्वरूप कही भी किसी भी हिंसा, मारपीट या हुडदंगबाज़ी की खबर नही सुनाई पड़ी।पुलिस प्रशासन की सक्रियता से पूरे ज़िले में शांतिपूर्ण ढंग से होली पर्व मनाया गया।