टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम से #DhoniRetires ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा, जिससे माही के तमाम फैंस हैरान रह गए. इसके बाद धोनी की वाइफ साक्षी ने सोशल मीडिया पर इसको अफवाह बताया और धोनी के खिलाफ साजिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया. साक्षी ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह अफवाह है. ऐसा लगता है कि लॉकडाउन ने लोगों को मानसिक रूप से अस्थिर कर दिया है.’ हालांकि इसके बाद साक्षी ने अपने ट्वीट को डिलिट कर दिया.’
धोनी के फैंस इसके बाद एक्शन में आ गए और उन्होंने #DhoniNeverRetire ट्रेंड शुरू कर दिया. धोनी के चाहने वालों ने ट्विटर पर उनके पुराने यादगार वीडियो और फोटो शेयर करने शुरू कर दिए. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट होते ही टीम इंडिया की उम्मीदें टूट गई थीं. तभी से ही धोनी के संन्यास के अटकलों का दौर शुरू हो गया. माना जा रहा था कि महेंद्र सिंह धोनी 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में महेंद्र सिंह धोनी का फॉर्म बेहद खराब रहा. 38 वर्षीय धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 में खेले 9 मैचों की 8 पारियों में 45.50 की औसत से 273 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान धोनी को अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए भी आलोचना झेलनी पड़ी थी.
धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी वर्ल्ड टी-20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है. इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था.