देवकर:- ज़िला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण विगत दिनों से साजा विकासखंड के नगर पंचायत साजा, थानखम्हरिया और परपोड़ी के साथ नगर पँचायत देवकर में भी लॉक डाउन की घोषणा की है।जिसके चलते अब जरूरी राशन सामानों एवं खाद्य पदार्थो के लिए सीमित समय के सीमित दुकान ही खुल रही है।वही नगर पंचायत के कर्मचारी देवकर पुलिस चौकी के स्टॉफ के साथ मिलकर आम नागरिकों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने की अपील शासन-प्रशासन के निर्देश पर निरंतर कर रहे है।वही बिना मास्क पहनने वालो पर कार्यवाही भी की जा रही है।इसके अलावा देवकर नगर में फिर अधिकतर दुकानों के बंद एवं आवागमन व चहल-पहल एक साल पूर्व की तरह बाधित हो गयी है।जो नगरवासियों को पिछले साल की याद दिला रही है।क्योंकि विगत हो पिछले साल 22 मार्च से ही लॉकडाउन पूरे देशभर में लगाया गया था।जो एक भीषण व भयंकर दौर रहा था।क्योंकि आम लोगों की गतिविधियां बन्द हो जाने से बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती है,जो कि आम लोगों को काफी प्रभावित करती है।चूंकि बात देवकर नगर की की जाए तो यहां कोविड-19 के लगातार केस सामने आ रहे है, जो चिंताजनक स्थिति है।अगर संक्रमण के बढ़ते आकड़े में नियंत्रण नही हाउस तो परिणामस्वरूप पिछले वर्ष की तरह लम्बा तालाबंदी का दौर नगरवासियो को देखने को मिल सकता है।