रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी नियमों के तहत आज से मध्यम और प्रीमियम रेंज की शराबों की कीमतों में 30 फीसदी तक की कमी की गई है, जिसे आज से अमल में लाया गया है। इस संदर्भ में आबकारी उपायुक्त अरविंद पटले ने बताया कि निर्धारित नियमों के तहत शराब की कीमतों में कमी का प्रावधान होता है। कैबिनेट की बैठक में 4 मार्च को इसकी मंजूरी दी गई थी, जिसे आज से अमल किया जाएगा। उपायुक्त पटले ने बताया कि देशी और कम कीमत की शराबों की दरों में किसी तरह की कटौती का आदेश नहीं मिला है।
बगैर माॅस्क नहीं मिलेगा शराब
प्रदेश में कोरोना ने जैसा कोहराम मचाया हुआ है, उसे देखते हुए आबकारी विभाग और जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों में कड़ाई लागू कर दी है। बगैर माॅस्क शराब के लिए काउंटर में पहुंचने वालों को बैरंग लौटाया जाएगा। वहीं सोशल डिस्टेंशिंग को लेकर भी खासी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सेल्समेन के लिए भी कड़े नियमों का प्रावधान किया गया है। उन्हें पूरे समय माॅस्क लगाए रखना होगा, साथ ही अतिरिक्त माॅस्क भी स्टोर कर रखना होगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।