रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के साथ पूरे प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने जिस तेजी से आतंक मचाना शुरू किया है, वास्तव में उसकी वजह से घर-घर में चिंता और खौफ का मंजर नजर आने लगा है। इसके बावजूद लापरवाही खुलकर सामने आ रही है। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कांग्रेस नेता और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने कलेक्टर रायपुर को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में हरितवाल ने शनिवार-रविवार को राजधानी में टोटल लॉकडाउन की मांग की है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को 4563 नए कोरोना मरीज मिले है जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसके अलावा एक दिन में पिछले 24 घंटे में 39 मरीजों की मौत हुई है, जिसने प्रदेश वासियों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 49 हजार 187 संक्रमित सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक 4170 मरीजों की मौत हो चुकी है, छत्तीसगढ़ में बुधवार को 839 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, कुल मिलाकर अब तक 3 लाख 19 हजार 488 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 25529 हो गई है।