अंबिकापुर। प्यार में पागल दो प्रेमी समाज के रीती रिवाज से मुक्त होनें के लिए अपनी जान देने चले थे। जीने मरने की कसमे खाई और डेम में छलाग लगा दी। घटना में प्रेमी की मौत हो गई लेकिन प्रेमिका बच गई। युवक को पड़ोस में रहने वाले विधवा महिला से प्रेम था। महिला की एक बच्ची भी है। दोनों एक दुसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले तैयार नहीं थे। इसी बात से तंग आकर दोनों ने आखरी रास्ता चुना। डेम कूदने के बाद आस पास के लोगो ने महिला को बचा लिया, लेकिन युवक की मौत हो गई। पूरा मामला अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पूरा मामला अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. मंगरडोडा, शिकारीरोड में रहने वाले युवक संतोष शर्मा (22 वर्ष) का पड़ोस की महिला संगीता जायसवाल से प्रेम था. विधवा महिला का एक बच्चा भी है। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई थी। घर वाले और समाज के फैसलों से तंग आकर दोनों ने आत्महत्या का रास्ता चुना था।
कोतवाली पुलिस के जांच अधिकारी एसआई राकेश यादव ने बताया कि संतोष शर्मा और संगीता जायसवाल दोनों परसों से ही घर से लापता थे। आज दोनों दोपहर एक-डेढ़ बजे के करीब बांकी डेम पहुंचे और पानी में कूद गए। इस दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों ने महिला को तो बाहर निकाला लिया, लेकिन युवक को नहीं बचा पाए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 की टीम महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई। वहीं युवक के शव को डेम में कई घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।