रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संक्रमण का 34.09 प्रतिशत हो चुका है। इस बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राजधानी में अफसरों की बड़ी बैठक ली। इस बैठक में लाॅक डाउन को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई, जिसमें होने वाले आर्थिक नुकसान को लेकर बात सामने आई।
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक लाॅक डाउन का निर्णय तत्काल लिया जा सकता है, क्योंकि इस समय हालात गंभीर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 34 फीसदी संक्रमित अकेले राजधानी में है। ऐसे में देर नहीं की जा सकती, पर लाॅक डाउन किए जाने से खासतौर पर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने अंत में कहा कि बैठक में तमाम पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया गया है और अब राजधानी में लाॅक डाउन का अंतिम निर्णय कलेक्टर पर छोड़ा गया है। परिस्थितियों के आधार पर कलेक्टर ही इस बात की घोषणा करेंगे।
https://youtu.be/IRLBCjva-UE