रायपुर। मार्च के अंतिम दिन से अप्रैल के दो दिनों के भीतर जो सरकारी आंकड़े सामने आए हैं, वह किस कदर खौफनाक हैं, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। उस पर राजधानी RAIPUR की स्थिति और कोरोना की भयावहता को बेहद आसानी से समझा जा सकता है। इसके साथ ही इस बात का आकलन भी किया जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना, किस तरह से मौत बनकर लोगों के सिर पर मंडरा रहा है।
बीते 31 मार्च को प्रदेश में 45 सौ से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि की गई। इसके बाद 1 अप्रैल को यह रिकार्ड टूटा और 46 सौ से ज्यादा नए मरीज खाते में जुड़ गए, तो तीसरा दिन 41 सौ से ज्यादा नए मरीजों के साथ सामने आया है। महज इन तीन दिनों के भीतर ही प्रदेश में नए संक्रमित मरीजों की तादाद में 13354 लोगों का इजाफा हो गया।
READ ALSO : BIG NEWS : पीएम मोदी कल करेंगे… मुख्यमंत्रियों से वार्ता… कोरोना का तांडव जारी… क्या है विषय… जरुर पढे़ं
हद तो यह रही कि इन दिनों के भीतर ही 76 लोगों की मौत हो गई, जिसमें युवाओं की संख्या भी कम नहीं है। चौंकाने वाली सच्चाई यह है कि जिन लोगों में किसी तरह के लक्षण नहीं पाए गए, उनकी REPORT POSITIVE आई, और दूसरे दिन उनकी मौत भी हो गई। अब इससे समझा जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना किस भयावह स्तर पर पहुंच चुका है।
सचेत करने का विषय
इन आंकड़ों के माध्यम से उस हकीकत को सामने लाया जा रहा है, जो प्रदेश में घटित हो चुका है। इन आंकड़ों के माध्यम से इस बात की कोशिश की जा रही है कि प्रदेश के अन्य लोग खुद को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ रहें और दूसरों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि उनकी लापरवाही से खुद के साथ वे अपने परिवार, शहर, प्रदेश और देश के लिए मुसीबत बन सकते हैं।
वैक्सीनेशन कराना जरूरी
केंद्र सरकार ने अब 45 पार सभी लोगों के लिए VACCINATION की सुविधा शुरु कर दी है। छत्तीसगढ़ में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन के डोज पहुंच रहे हैं और वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन जारी है। लिहाजा इंतजार ना करें, ना ही किसी बात का भ्रम पालें, बल्कि वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे और कोरोना को मात देने के लिए तैयार रहें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
माॅस्क और सेनेटाइजेशन अनिवार्य
कोरोना महामारी से बचाव के लिए STRANDED MASK का प्रयोग हमेशा करें। आपस में 2 गज की दूरी का पालन करें और लगातार हाथ धोने के साथ ही सेनेटाइजर का प्रयोग लगातार करते रहें। यही बचाव का सही और कारगर तरीका है।