बीजेपी के फायर ब्रांड प्रवक्ता संबित पात्रा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में COVID-19 के लक्षण दिखने पर भर्ती कराया गया है ।
अस्पताल में भर्ती होने की खबर से पहले संबित पात्रा ने 28 मई को कई ट्वीट भी किये हैं. उन्होंने सुहेल सेठ को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया. साथ ही बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो भी ट्वीट किया था. सुबह उन्होंने वीर सावरकर के जन्मदिन को लेकर भी ट्वीट किये थे.
वहीं लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में संबित पात्रा ने मास्क सिलते हुए अपनी तस्वीरें ट्वीट की थीं.
बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने संबित पात्रा के लिए ‘गेट वेल सून’ और ‘डिफीट कोरोना’ वाला मैसेज भी ट्वीट किया है.
रक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे ने भी पात्रा के लिए ‘गेट वेल सून’ का मैसेज ट्वीट किया है.
Get well soon #Sambitpatra ji.
#DefeatCorona @sambitswaraj
— Dr. Subhash Bhamre (@DrSubhashMoS) May 28, 2020
संबित पात्रा टीवी पर बीजेपी के सबसे ज्यादा दिखने वाले चेहरों में से एक हैं. वह अक्सर टीवी चैनलों की डिबेट में हिस्सा लेते हैं. ट्विटर पर उनके 44 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं. वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले नेताओं में से एक हैं.
दिसंबर, 1974 में बोकारो में जन्मे संबित पात्रा पेशे से सर्जन हैं. दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर रह चुके हैं. पात्रा 2010 में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता बने. 2014 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी का जमकर प्रचार किया. नरेंद्र मोदी पीएम बने और पात्रा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बन गए. साल 2019 में उन्होंने ओडिशा की पुरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा से हार गए थे.
भारत में कोरोना वायरस का हाल
हेल्थ मिनिस्ट्री के ताज़ा अपडेट के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के एक लाख 58 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. 4531 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. इनमें से 56 हज़ार मामले अकेले महाराष्ट्र से हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में 27 मई को कोरोना वायरस के मामलों ने 15 हज़ार का आंकड़ा पार कर लिया