रायपुर। छत्तीसगढ़ में वर्तमान परिस्थितियों को लेकर आज दूसरे दौर की बड़ी बैठक हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में जारी इस बैठक में कलेक्टर रायपुर, एसएसपी रायपुर सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद हैं।
आज हो रही इस बैठक में वर्तमान परिस्थितियों और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए बड़े और कड़े फैसले लिए जाने की संभावना है। प्रदेश में एक मुश्त लाॅक डाउन की संभावनाओं को सीएम बघेल ने पहले ही खारिज करते हुए जिलों के कलेक्टरों को अधिकार दिया हुआ है, लिहाजा यह तो तय है कि प्रदेश में एकमुश्त लाॅक डाउन की घोषणा नहीं होगी।
इसके इतर, प्रदेश की राजधानी रायपुर में लाॅक डाउन को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। विदित है कि राजधानी से सटे दुर्ग जिले के कलेक्टर डाॅ0 सर्वेश्वर भूरे ने 6 से 14 अप्रैल तक लाॅक डाउन का आदेश जारी कर दिया है। ऐसे में दुर्ग जिले की भीड़ राजधानी को प्रभावित कर सकती है, जिसकी वजह से जरूरी हो जाता है कि राजधानी को भी लाॅक डाउन किया जाए। तब कहीं जाकर संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=Br4LstSrVkg