रायपुर। राजधानी में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (T.S. SINGHDEO) की अध्यक्षता में बड़ी बैठक आहुत की गई थी, जिसमें राजधानी (CAPITAL) में कोरोना (CORONA) महामारी को लेकर समीक्षा की गई। इस समीक्षा (REVIEW) के सार के तौर पर यह बात निकलकर सामने आई है कि राजधानी में फिलहाल लाॅक डाउन नहीं किया जाएगा। जबकि इस वक्त प्रदेश में सबसे ज्यादा संवेदनशील स्थिति में राजधानी और दुर्ग जिला ही है।
समीक्षा बैठक में जिन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है, उसमें कोरोना जांच के दायरे को बढ़ाया जाना, अस्पतालों में उपचार के लिए बेड की संख्या और कोविड सेंटरों का विस्तार किया जाना शामिल था। इसके अलावा वैक्सीनेशन को वृहद पैमाने पर किए जाने को लेकर भी चर्चा हुई है।
इसके अलावा राजधानी में भीड़भाड वाले स्थानों को किस तरह से व्यवस्थित किया जाएगा, इस पर चर्चा होने के साथ ही समीक्षा का जिम्मा कलेक्टर और निगम प्रशासन को सौंप दिया गया है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक राजधानी में लाॅक डाउन से इंकार किए जाने के बाद अब टाइमिंग को लेकर बड़ा निर्णय आ सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि राजधानी के लिए जो नया शेड्यूल जारी किया जाएगा, वह लाॅक डाउन से कम सख्त नहीं होगा। बताया जा रहा है कि कलेक्टर रायपुर इस बात की घोषणा कर सकते हैं कि राजधानी में बाजार खुलने का समय सुबह 6 से शाम 6 बजे तक किया जा सकता है। इसके बाद का समय यानी दूसरे दिन सुबह तक लाॅक डाउन की तरह होगा।