ट्विटर के माध्यम से किया साझा
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने आखिरकार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली कराए जाने का बड़ा और गंभीर आरोप पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने लगाया था। इस मामले में देशमुख का बचाव करने एनसीपी चीफ शरद पवार भी सामने आए थे, लेकिन इस बड़े आरोप को लेकर उद्धव ठाकरे की किरकिरी हो गई थी।
इस मामले को लेकर गृहमंत्री देशमुख के खिलाफ पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने बाॅम्बे हाईकोर्ट में जांच के लिए याचिका पेश की थी, जिसमें देशमुख को राहत की उम्मीद थी, लेकिन कोर्ट ने मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई के हवाले कर दिया, जिसके चलते अब देशमुख को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया है।
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) April 5, 2021