रायपुर। प्रदेश में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। यह पहली बार नहीं है जब बस्तर की धरती में लाल आंतकियों ने देश की जवानों को नुक्सान पहुँचाया है। नक्सलियों ने शनिवार को बीजापुर के तर्रेम गाँव में जवानों को एम्बुश में फसा कर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गये। मुठभेड़ में एक जवान लापता है, जिसे लेकर माओवादियों ने दावा है कि लापता जवान उनके पास है। इस घटना में नक्सलियों को भी नुक्सान पहुंचा। सूत्रों के अनुसार 12 नक्सली मारे गये है। जिन्हें वे टैक्टर में भर कर अपने साथ ले गये।
घटना के बाद पूरा देश दहल गया है। आज बीजापुर में शहीदों को श्रधांजली देने केंद्रीय गृह मंत्री शाह पहुंचे। इस दौरान प्रदेश के सीएम और आला अधिकारी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जवानों को श्रधांजली देने के बाद उच्चस्तरीय बैठक ली। बैठक के बाद अमित शाह ने कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ जंग जारी रहेगी। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने इस लड़ाई को दो कदम आगे बढ़ाया है।
BIG NEWS : हाई लेवल मीटिंग समाप्त… गृहमंत्री शाह ने कही यह बड़ी बात… सीएम बघेल ने भी किया समर्थन
जानिए कब कब हुआ बड़ा हमला
रानीबोदली
15 मार्च, 2007 को बीजापुर जिले के रानीबोदली कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस हमले में 55 जवान शहीद हुए थे।
उरपलमेटा
9 जुलाई 2007 में एर्राबोर के उरपलमेटा में सीआरपीएफ और ज़िला पुलिस का बल माओवादियों की तलाश कर के वापस बेस कैंप लौट रहा था। उसी दौरान माओवादियों ने हमला कर दिया था। जिसमें 23 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
मदनवाड़ा
12 जुलाई, 2009 को राजनांदगांव के मानपुर इलाके में माओवादियों के हमले की सूचना पा कर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चौबे समेत 29 पुलिसकर्मियों पर माओवादियों ने हमला कर हत्या कर दी थी।
ताड़मेटला
06 अप्रैल, 2010 को सुकमा के ताड़मेटला में सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था। इसमें 76 जवान शहीद हो गए थे।
दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा से सुकमा जा रहे सुरक्षाबल के जवानों पर माओवादियों ने 17 मई 2010 में बारूदी सुरंग लगा कर हमला कर दिया था। इस हमले में 12 विशेष पुलिस अधिकारी सहित 36 लोग मारे गए थे।
झीरम
25 मई 2013- बस्तर जिले के झीरम घाट में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला, 31 की जान गई
सुकमा
11 मार्च 2014- सुकमा जिले के टाहकवा़़डा में हमला, 15 जवान शहीद
दरभा
12 अप्रैल 2015– बस्तर जिले के दरभा में एंबुलेंस को विस्फोट से उ़़डाया, 15 जवान, ड्राइवर स्वास्थ्यकर्मी शहीद
कसालपाड़
06 मई 2017- सुकमा के कसालपाड़ में घात लगाकर हमला, 14 जवान शहीद
बुरकापाल
25 अप्रैल 2017- सुकमा जिले के बुरकापाल में सीआरपीएफ जवानों पर हमला, 25 शहीद
मिनपा
23 मार्च 2020 सुकमा जिले के मिनपा में जवानों पर हमला, 17 शहीद
नारायणपुर
23 मार्च 2021– नारायणपुर में जवानों की बस को विस्फोट से उ़़डाया, पांच शहीद