रायपुर। कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कल कोरोना के कुल 9921 मामले सामने आए है जिससे समझा जा सकता है कि स्थिति कितनी भयावह हो गई है। अस्पतालों में बिस्तर की समस्या खड़ी हो गई है तो वहीं कोरोना के बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए कसडोल की विधायक शकुंतला साहू ने छत्तीसगढ़ शासन से राज्य में पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग की है।
ALSO READ : बिग ब्रेकिंग : नक्सलियों ने जारी की किडनैप किये CRPF जवान की फोटो… मुठभेड़ के बाद से ही थे लापता
संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा है कि लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकना के लिए वर्तमान स्थिति को देखते हुए। मै छत्तीसगढ़ शासन से पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग करती हूं।
ALSO READ : छत्तीसगढ़ : शादी समाहरोह में गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म… घर छोड़ने के बहाने ले गये जंगल… फिर जो हुआ…
उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से अपील करती हूँ। मास्क जरूर पहने,भीड़ में जाने से बचे और वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच को ज़रूर लगवाए। बता दें कि राज्य में कई जिलों में नाईट कर्फ्यू के साथ-साथ लॉकडाउन जैसी स्थिति निर्मित है। बहरहाल देखना होगा कि राज्य सरकार इस पर क्या फैसला लेती है।
ALSO READ : CG ब्रेकिंग : शराबप्रेमियों के लिए जरूरी खबर… यहां शराब दुकान आगामी आदेश तक बंद… कलेक्टर ने जारी किया आदेश… ये है बड़ी वजह…
… कही देर न हो जाएं लॉकडाउन !
कोरोना से डरो ना! https://t.co/bZA2C9LIrL
— Shakuntala Sahu (@ShakuntalaSahu0) April 6, 2021