मुम्बई। आज शुक्रवार यानी 29 मई 2020 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 307.28 अंक की गिरावट के साथ 31893.31 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 81.65 अंक की गिरावट के साथ 9408.45 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 497 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 276 शेयर तेजी के साथ और 179 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 42 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
भारती इंफ्राटेल का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 232.50 रुपये के स्तर पर खुला।
ग्रेसिम का शेयर करीब 17 रुपये की तेजी के साथ 593.40 रुपये के स्तर पर खुला।
सिपला का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 638.00 रुपये के स्तर पर खुला।
सन फार्मा का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 464.10 रुपये के स्तर पर खुला।
डा रेड्डी लैब का शेयर करीब 42 रुपये की तेजी के साथ 3,930.00 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
इनफोसिस का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 690.30 रुपये के स्तर पर खुला।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 382.75 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 135.30 रुपये के स्तर पर खुला।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 381.00 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा स्टील का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 289.95 रुपये के स्तर पर खुला।