रायपुर। छत्तीसगढ़ में जारी कोरोना (CORONA) का कहर हर किसी के लिए खतरनाक (DANGEROUS) साबित हो रहा है। कोरोना (CORONA) की इस भयावता से बचने के लिए शासन-प्रशासन से कहीं ज्यादा हर इंसान को खुद की जिंदगी (LIFE) और परिवार की सलामती के लिए ध्यान देने की आवश्यकता है। बीते दो दिनों के भीतर जो रिकार्डतोड़ संक्रमित (INFECTED) लोग मिले हैं, प्रदेश की सेहत के लिए अच्छे संकेत नहीं है, इस बात को समझने की जरुरत हर किसी को है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आने वाले लोगों को जिन कठिनाईयों से गुजरना पड़ रहा है, पहली लहर में वैसी दिक्कतें नहीं थी। इस बार का स्टेन लोगों की जान निकालने पर अमादा है, लिहाजा अपनी जिंदगी की सुरक्षा खुद को ही करनी है। जान है, तो ही जहान है। आज कमियों में अपने घर के भीतर रहकर आप भविष्य में तमाम सुखों को उठाने के लिए आजाद हो सकते हैं, लेकिन आज बरती जा रही लापरवाही, जिंदगी बख्श देगी, इसकी उम्मीद नहीं कर सकते। लिहाजा जिंदगी को मजाक में ना लें।
ग्रेंड न्यूज (GRAND NEWS) परिवार अपने सभी सुधि पाठकों, दर्शकों और उनके संपर्कों में रहने वाले राज्य के प्रत्येक नागरिक से आग्रह करना चाहता है कि हमारी अपील पर जरुर ध्यान दें। खुद की सुरक्षा ही दूसरों के लिए सुरक्षात्मक कदम है।