ग्रेंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है। आलम यह है कि प्रदेश में हर व्यक्ति, दूसरे को संदेह की नजरों से देखने लगा है। इसके बावजूद लोग सुरक्षित नहीं रह पा रहे हैं। बुधवार को राजधानी सहित प्रदेश में 10 हजार नए संक्रमित मिले। इससे ठीक एक दिन पहले आंकड़ा 10 हजार के करीब था, तो महज दो दिनों के भीतर 100 लोगों की मौत हो गई।
प्रदेश में प्रतिदिन करीब पौने 3 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो ही रहा है, बहुतों को दूसरा डोज भी लग गया है। वहीं 45 पार वालों के टीकाकरण की छूट के बाद वैक्सीनेशन के लिए लोगों की लंबी फेहरिस्त तैयार हो चुकी है। इस सफलता और विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेन्द्र मोदी से एक आग्रह किया है।
अब जबकि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, तो हमेशा की तरह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रबंधन हेतु हमारे युवा देश की युवा पीढ़ी तैयार रहे, ऐसा हम सब सोचते हैं।
इसलिए आवश्यक है कि वैक्सिनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की जाए।@PMOIndia @narendramodi जी से सादर अनुरोध।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 8, 2021
इस ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि टीकाकरण की उम्र सीमा को 18 पार सभी के लिए छूट दी जाए। देश में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी वैक्सीनेशन में शमिल किए जाने की भी मांग उठने लगी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर पीएम मोदी से अनुरोध किया है कोरोना वैक्सीनेशन की न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित किया जाए।
सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि अब जबकि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, तो हमेशा की तरह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रबंधन हेतु हमारे युवा देश की युवा पीढ़ी तैयार रहे, ऐसा हम सब सोचते हैं। इसलिए आवश्यक है कि वैक्सिनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की जाए। पीएम नरेंद्र मोदी सादर अनुरोध।