ग्रेंड न्यूज, रायपुर। राजधानी सहित रायपुर जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बीते दो माह के भीतर रायपुर जिले के विभिन्न थानों से अब तक 36 पुलिस वाले कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं, इनमें से कई थानेदार तो कुछ प्रभारी थानेदार भी शामिल हैं। असल चौंकाने वाली यह नहीं है, बल्कि यह है कि इनमें से 18 पुलिस वाले ऐसे मिले हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।
विदित है कि पहला डोज लगने के 28 दिनों बाद दूसरा डोज लगाया जाता है। इसके करीब डेढ़ माह बाद ही वैक्सीन सही मायने में सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। इससे पहले मानव शरीर में एंटी बाॅडी नहीं बन पाती है, जिसकी वजह से वैक्सीन संक्रमण में कारगर साबित नहीं हो पाता है। इसी वजह से वैक्सीन लगवाने के बावजूद बार-बार चेताया जाता है कि माॅस्क और सेनेटाइजर का प्रयोग किसी भी हाल में बंद ना किया जाए।
इस खबर के प्रकाशन के पीछे उद्देश्य वैक्सीन कराने वालों को यह बताना है कि वैक्सीन का लाभ तभी मिलेगा, जब दोनों डोज लगने के बाद आप संक्रमण की चपेट में नहीं आते हैं। दोनों डोज लगने के करीब डेढ़ माह तक हर हाल में खुद को बचाकर रखना होगा, इसके बाद ही एंटी बाॅडी बन पाएगी और वैक्सीन का प्रयोग सफल साबित होगा।
ग्रेंड न्यूज प्रत्येक पात्र व्यक्ति से अपील करता है कि कोरोना का वैक्सीन लगवाएं और नियमों का पालन करते रहें, ताकि आप सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखने में आपकी मदद मिलती रहे।