रायपुर। राजधानी के मशहूर बनारसी पान दुकान संचालक भोलेनाथ चौरसिया का आज सुबह निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने 60 वर्ष की उम्र में अंतिम सांसे ली।
पहले मुझे भी पान खाने का शौक था लेकिन 'बनारसी' तक जाना मेरे कुछ पत्रकार मित्रों की वजह से अधिक हुआ। और हर बार का अनुभव शानदार ही था।
पान खाने और खिलाने की भारतीय परंपरा को भोलेनाथ चौरसिया जी ने रायपुर में बखूबी स्थापित किया और हमें सलीका सिखाया। उनको विनम्र श्रद्धांजलि ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 8, 2021
सीएम भूपेश बघेल ने उनको श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्विटर पर षिक सन्देश लिखते हुए कहा कि पहले मुझे भी पान खाने का शौक था लेकिन ‘बनारसी’ तक जाना मेरे कुछ पत्रकार मित्रों की वजह से अधिक हुआ। और हर बार का अनुभव शानदार ही था। पान खाने और खिलाने की भारतीय परंपरा को भोलेनाथ चौरसिया जी ने रायपुर में बखूबी स्थापित किया और हमें सलीका सिखाया। उनको विनम्र श्रद्धांजलि।
बता दें कि दुबे कालोनी, मोवा निवासी भोलेनाथ चौरसिया लोगों के बीच भोले भैय्या के नाम से प्रसिद्ध थे। उनके पान दुकान पर राजनीती से जुड़े लोगों के साथ साथ आम लोग भी पहुँचते थे। इसके साथ ही पान के शौकीन उनके मृदु स्वभाव के कायल थे।