रायपुर। एक बार फिर प्रदेश में कोरोना का तांडव जारी है। बड़ते संक्रमण के मामले को देखते हए काई जिलों में लॉकडाउन का फैसला लिया है। ताकि संक्रमण के चैन को तोडा जा सके। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, जशपुर, कोरिया और बालौदाबाजार के बाद अब कोरबा में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। सोमवार (12 अप्रैल) को दोपहर 3 बजे से 10 दिन तक यहां सब कुछ बंद रहेगा।
राज्य सरकार ने हवाई जहाज से प्रदेश में आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पूर्व का निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। जिन यात्रियाें के पास यह रिपोर्ट नहीं होगी उनकी हवाई अड्डे पर ही कोरोना जांच की जाएगी। पॉजिटिव आने पर उन्हें अस्पताल या संस्थागत क्वारैंटाइन में रखा जाएगा।
रायपुर में शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक मरीज
शुक्रवार रात तक की स्थिति में 11447 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 63 लोगों की मौत हुई है। रायपुर शहर में 2622 नए संक्रमित मिले हैं। अकेले रायपुर शहर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 18660 है।