रायपुर। बड़ते हुए प्रसार को देखते हुये फिर ग्रामीणों क्षेत्रों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जायेंगे। बहार से आने वालों को वही रोका जयेगा। बहार से आने वाले सीधे अपने घर नहीं जा सकते उन्हें बहार में ही रोकने आदेश दिए गये है। इसके लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जायेंगे। प्रदेश के कई सरे ग्रामीण क्षेत्रों में इसके काम जारी है। जल्द ही सभी जगह क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जायेंगे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जिला पंचायतों काे पत्र लिखकर गांवों में फिर से क्वारेंटीन सेंटर खोलने को कहा है। इस केंद्र पर होने वाले खर्च का भुगतान पंचायतों की मूलभूत मद की राशि और 15वें वित्त आयोग से अलग राशि से किया जाना है।
अधिकारियों ने कहा है कि क्वारेंटीन अवधि में अगर किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखते हैं तो उसकी जांच कराई जाए। पॉजिटिव पाये जाने पर उसे तुरंत अस्पताल अथवा आइसोलेशन केंद्रों में भर्ती कराया जाना है।
क्वारेंटीन केंद्रों में ऐसी व्यवस्था का निर्देश
केंद्र में महिलाओं के स्नान के लिये अलग से बंद जगह की व्यवस्था होगी। बांस-बोरे से स्नानगृह बनाने का भी निर्देश है। शौचालयों की साफ-सफाई कराने के बाद ही केंद्र शुरू होंगे।
- केंद्रों में गद्दा, दरी, बाल्टी, झाडू, नहाने और कपड़ा धाेने का साबुन, सेनिटाइजर, फिनायल, डस्टबिन जैसी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी।
- इन केंद्रों में रह रहे लोगों को सूखा राशन दिया जाएगा ताकि वे अपना भोजन खुद बना सकें। जिनके पास ऐसी व्यवस्था नहीं होगी वहां पर्याप्त सावधानी से पका भोजन भी परोसा जाएगा।