रायपुर। कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली गाड़ियां जो उड़ीसा की ओर जाती है उन गाड़ी के यात्रियों को यात्रा करते समय निम्नलिखित अनुदेशों का पालन करना जरूरी होगा। आपको बता दें कि उड़ीसा के चीफ सिकरेट्री ने कल ही छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध किया था कि छत्तीसगढ़ से आने वाली ट्रेनों को रोका जाये। हालांकि छत्तीसगढ़ से आने वाली ट्रेनों को रोका तो नहीं गया है, लेकिन RTPCR टेस्ट जरूरी कर दिया गया है।
उड़ीसा राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों को आगमन से पूर्व यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घण्टे के अन्दर करवाई गई RT-PCR नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अथवा कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का टीकाकरण प्रमाण पत्र देना होगा। यह प्रतिबंध 10 अप्रैल 2021 की बोर्डिंग तिथि से लागू रहेगा ।
राजेन्द्रनगर–दुर्ग- राजेन्द्रनगर ट्रेन अब 7 जुलाई तक
इसी प्रकार 03288/03287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन के कोचों में संशोधन किया जा रहा है। यह संशोधन राजेन्द्रनगर से 30 जून, 2021 से एवं दुर्ग से 02 जुलाई, 2021 से किया जा रहा है । कोच के प्रकार में संशोधन का विस्तृत विवरण इस प्रकार है :- 02 पावरकार, 04 सामान्य, 06 स्लीपर, 06 एसी-III, 02 एसी –II, 01 एसी –I सहित कुल 21 कोच उपलब्ध रहेगी ।