एक ओर कोरोना को नियंत्त्रीत करने के लिए निलेशक्षीर सागर ने कठोर कदम उठाते हुए ज़िले में समूर्ण लाकडाउन का आदेश किया है वही दूसरी ओर कोरोना संक्रमितो की सांख्य में लगतात इज़ाफ़ा देखा जा रहा है जिसको ले कर प्रशास्म तो चिन्तित है ही
वही नगर अध्यक्ष गफ़्फ़ु मेमन भी नगर में बढ़ रहे कोरोना के प्रशार को रोकने के लिए चिन्तित नज़र आ रहे उन्होंने लाकडाउन जैसे कदम उठाने
का समर्थन किया है
वही नगरसियो को असुविधा से बचाने के लिए कल दिन भर व्यपारिक प्रतिसठान को खुला रखने का आग्रह किया है उल्लेखनिय है की कोविड19 के संक्रमितो की संख्या में पिछले वर्ष व और इस वर्ष सहित किसी भी दिन इतने मरीज़ों की संख्या सामने नहि आइ थी अपने ही सारे रिकार्ड को तोड़ते हुए कोरोना बेक़ाबू हो रहा है चिंता का विषय इसलिए है की कोरोना का यह प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में ज्य्दा दिखाई दे रहा है आज ज़िले में 275 के लगभग कोरोना मरीज़ मिले