गर्मियां शुरु हो चुकी है। ऐसे में घरों में कूलर का इस्तेमाल जोरों पर है। लेकिन इस दौरान एक बड़ी चीज भी देखने को मिलती है और वो है कूलर में बार बार पानी का खत्म हो जाना और फिर आपका उसे भरना। कई बार आधी रात को ही कूलर में पानी खत्म हो जाता है और पंखा गर्म हवा फेंकने लगता है। आज हम आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे है जिससे आपको बार-बार कूलर में पानी नहीं भरना होगा। सिर्फ इस उपाय को करने से आप पानी को बार बार भरने से आप सभी को छुटकारा मिल जाएगा।
—-
ALSO READ- CM BHUPESH ON NAXAL ATTACK-शेर की तरह लड़े जवान नहीं हुई कोई चूक
‘पानी की भी होगी ज्यादा बचत’
कूलर की टंकी (TANK)अमूमन 40 से 100 लीटर के बीच की हो सकती है। जिसे भरने के लिए काफी समय लगता है। बाल्टी या फिर पंप से पानी भरने में काफी समय लगता है। लेकिन कूलर में छोटा सा उपकरण लगा देने से ना सिर्फ आपको बार बार पानी भरने उठापटक करनी होगी । और ना ही पानी की किल्लत से जूझना होगा
—-
बस थोड़ी सी मेहनत और काम आसान
आपका कूलर चाहे प्लास्टिक का हो या फिर टिन का। दोनों में ही ये उपकरण फिट बैठ जाएगा। बस आपको अपने कूलर की टंकी में करना है होल। और लगाना है वो उपकरण जिसका नाम है ओवरफ्लो स्टॉप बॉल कॉक (BALL COCK)। जो पानी को ओव्हरफ्लो होने से रोकता है। इस उपकरण को कूलर की टंकी (COOLER TANK) में लगाने से आपका टैंक एक वाटर टैंक की तरह काम करेगा. जिसके एक सिरे पर पानी की पाइप लगी होगी।
कैसे करें फिट ?
कूलर में इस उपकरण को लगाकर आप इसके एक सिरे को पानी के नल से जोड़ दें। जबकि दूसरा सिरा कूलर की टंकी के अंदर रहेगा। अब अपने नल से पाइप लगाकर इस वाल्व से जोड़ दें । बस नल चालू किजिए और कूलर के भरने का वेट करें। जैसे ही कूलर भरेगा वैसे ही अंदर लगा वाल्व पानी के बहाव को रोक देगा और नल से आने वाला पानी कूलर में आने से रुक जाएगा। जिससे पानी ओव्हर फ्लो नहीं होगा। अब जब भी टैंक में पानी का लेवल कम होगा वैसे ही नल का पानी कूलर के टंकी में आना शुरु हो जाएगा और भरते ही बंद हो जाएगा।
तो देखा आपने थोड़ी सी मेहनत करके आप बार-बार पानी भरने से निजात पा सकते हैं।