रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। बीते दिनों बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब छत्तीसगढ़ के दो और आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
दो आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित
छत्तीसगढ़ के दो आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। राजस्व मंडल के अध्यक्ष सीके खेतान और परिवहन विभाग के आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आईएएस अधिकारियों ने संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन होने की सलाह दी है।
डॉ कमलप्रीत सिंह
डॉ कमलप्रीत सिंह ने ट्वीटर पर लिखा कि मैंने SARS COV-2 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। उन सभी से अनुरोध करें, जो पिछले 7 दिनों में मेरे साथ संपर्क में आए थे, वे अपना कोरोना जांच करवा लें।
सीके खेतान
आईएएस सीके खेतान ने ट्वीट कर कहा कि मैंने SARS COV-2 के लिए सकारात्मक परीक्षण कराया है। उन सभी से अनुरोध है, जो पिछले 7 दिनों में मेरे संपर्क में आए थे वे कोरोना जांच करवा लें। ध्यान रखें।
तीन दिन पहले बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील जैन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
तीन दिन पहले बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील जैन संक्रमित हुए थे। इसके बाद वे होम आइसोलेट हो गए। इसके अलावा मुंगेली जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास भी वायरस के चपेट में आए हैं। उनकी रिपोर्ट 10 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी।
छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 443297 संक्रमित मिले है,जिसमें 348121 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 4899 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 90277 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
कल मिले केस
कल 10521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 5707 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 348121 है। कल कोरोना से कुल 82 मौतें हुई हैं।