रायपुर। रायपुर में कोरोना के बड़ते प्रकोप को देखए हुए, जिला प्रशासन ने 60 निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों की उपचार करने की अनुमति दे दी है। ताकि लोगों को अस्पताल में लाइन ना लगाना पड़े। कुछ दिनों से निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। बेकाबू हालात में अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड के लिए लाइन लगना पड़ रहा है।
मेकाहारा में मरिजों की भीड़ लगी हुई है। मासूम बच्चे, बुजुर्ग अस्पताल के बाहर इलाज के लिए इंतिजार करते हुए नजर आए। बड़ते हुये मरीजों संख्या और अस्पताल की कमी को दूर करने लिए जिला प्रशासन ने 60 अस्पतालों को कोरोना उपचार करने की अनुमति दी है।
जिसमें रामकष्ण केयर हास्पिटल, एमएमआई, श्री बालाजी, ओम हास्पिटल, श्रेयांश हास्पिटल, अग्रवाल हास्पिटल, वी वाय हास्पिटल, वैदेही, आयुष, लाईफ केयर सहित 60 निजी अस्पतालों में कोरोना उपचार की अनुमति मिली है।
इस संबंध आज आदेश जारी कर दिये गए हैं। साथ ही नोडल अधिकारियों की नियुक्ती भी कर दी गई है और उन्हें जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है।