बालोद: जिला में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के नाम से गरीबों को झांसा देकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बालोद जिले के डौडीं लोहारा तहसील अंतर्गत ओम साई एच पी गैस डौडीं लोहारा संचालक महेन्द्र जायसवाल, देवरी बंगला एच पी गैस ग्रामीण वितरक देवरी बंगला संचालक पप्पु साहू इन दोनो गैस एजेंसियों के संचालको द्वारा भारत सरकार द्वारा किसी भी प्रकार से प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतार्गत गरीब तबके के हितग्राहियों को वितरित गैस एवं चुल्हा के रिपेरिंग के संबंध में केन्द्र एवं राज्य सरकार के नियमों को ताक में रखकर अवैध रुप से आर्थिक लाभ लेने के उद्देश्य से अन्य प्रदेश के कुछ व्यक्तियों को बुलाकर अपने क्षेत्र के गरीब एवं भोले भाले हितग्राहियों के घर पहुंचकर उनके गैस टंकी की रेगुलेटर खराब होने एवं चुल्हे के पाइप खराब होना बताकर दुर्घटना एवं जान माल की क्षति होने का भय दिखाकर जबरन नया कार्ड बनाने, गैस टंकी के रेगुलेटर एवं चुल्हे के पाइप को बदलने के नाम पर मनमाने ढंग से अवैध रुप से राशि वसूली की जा रही है।
गैस एजेंसी की ओर से आए व्यक्तियों के द्वारा सरकार एवं गैस कंपनी के द्वारा भेजे जाने की बात कहकर गैस का नया पर्ची बनाने के नाम पर प्रत्येक हितग्राहियों से 50, पचास रूपये एवं गैस का रेगुलेटर एवं चुल्हे का पाइप बदलने एवं रिपेरिंग करने के नाम पर 500से 750रुपये की वसूली कर रहे है यह सिलसिला निरंतर जारी है जिसके कारण केन्द्र एवं राज्य सरकार के साथ ही गरीब हितग्राहियों के साथ छल कपट एवं धोखाधड़ी की जा रही है एवं गरीबो को अनावश्यक रुप से आर्थिक एवं मानसिक क्षति पहुंचाया जा रहा है।