मौजूदा हालातों के कारण कई काम ठप पड़ गए हैं. बात करें बॉलीवुड इंडस्ट्री की तो जहां एक तरफ फिल्मों की रिलीज डेट कैंसिल हो रही है. वहीं दूसरी तरफ कई फिल्मों की शूटिंग भी बंद कर दी गई है और वो भी न जाने कब तक के लिए… आलम ये है कि जिन फिल्मों की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी, उन फिल्मों पर भी खतरा मंडरा रहा है. हाल ही में कुछ ऐसा ही अभिनेता अजय देवगन की एक बड़ी फिल्म ‘मैदान’ के साथ हुआ है. इस फिल्म को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं, जिसे जानकर अजय देवगन के फैंस निराश हो जाएंगे
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ को लेकर खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए तैयार किया गया विशालकाय फुटबॉल सेट ध्वस्त कर दिया गया है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो काफी समय से इस फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाने की वजह से ये सेट अब तोड़ दिया गया है. बताया ये भी जा रहा है कि अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा के लिए लगभग 16 एकड़ में फैले एक फुटबॉल ग्राउंड का बड़ा सेट तैयार किया गया था लेकिन लॉकडाउन की वजह से शूटिंग बंद पड़ी है और निर्माताओं को दिन पर दिन काफी नुकसान हो रहा था.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म के सेट को नष्ट करने के दो कारण हैं. पहला ये है कि फिल्म का सेट काफी समय से बनकर तैयार खड़ा है और शूटिंग नहीं हो पा रही है. आगे का भी कुछ पता नहीं कि काम कब तक शुरू हो सकेगा. ऐसे में सेट को बनाए रखने के लिए अलग से लागत लग रही है. इसमें 5 से 50 करोड़ रुपये तक खर्च हो सकते हैं. वहीं दूसरा कारण ये है कि मुंबई में जल्द ही बारिश का मौसम भी आने वाला है तो ऐसे समय में तो फिल्म का ये सेट बर्बाद ही हो जाएगा.