रायपुर। राजधानी कलेक्टर एस भारती दासन ने रायपुर में बढ़ते कोरोना मामलों पर अधिकारियों से चर्चा की है। बैठक में नगर निगम कमिश्नर, जोन कमिश्नर भी मौजूद रहे । कोरोना की रोकथाम से संबंधित विभागों के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जारी अव्यवस्थाओं को लेकर फटकार लगाई है।
Also read : बड़ी खबर : निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए नई दरें निर्धारित… बेहद गंभीर मरीजों को देना होगा 17 हजार रुपये… देखें राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई दरे…
इधर SSP अजय यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अजय यादव ने कहा कि लॉकडाउन की समय सीमा आगे न बढ़े इसलिए घर पर रहें। पुलिस के जवान बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात है। बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी । बेवजह घूमने पर उनकी गाड़िया भी जब्त की जाएगी ।