मुंबई । महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पुलिस ने एक गद्दा (मैट्रेस) बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया जो अपने गद्दों में रुई और अन्य वस्तुओं के बदले उसमें फेंके गए मास्क का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने कंपनी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने कंपनी के परिसर से ढेर सारे मास्क भी बरामद किया है. एनडीटीवी के मुताबिक राजधानी मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर जलगांव स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास नगरपालिका (MIDC) के पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को यह जानकारी मिली थी कि महाराष्ट्र मैट्रेस सेंटर में कथित तौर पर अवैध काम हो रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवली ने कहा, “जब अधिकारी एमआईडीसी के कुसुम्बा स्थित फैक्टरी के परिसर में पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि मैट्रेस में इस्तेमाल किए गए मास्क भरे जा रहे हैं.”
गवली ने कहा, “फैक्टरी के मालिक अमजद अहमद मंसूरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों की जांच में जुटी है.” इसके बाद पुलिस ने निर्धारित नियमों के मुताबिक परिसर में फैले बेकार मास्क को आग के हवाले कर दिया.