देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार लोगों की जान ले रही है. धीरे-धीरे मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बिहार के दो आईएएस अधिकारियों को भी कोरोना वायरस ने अपना शिकार बना लिया है।
आईएएस विजय रंजन (59) का मंगलवार को देहांत हो गया. वह चार दिनों पूर्व पटना एम्स में भर्ती हुए थे. वह पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे. साथ ही वैशाली के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ललन कुमार राय (62) ने भी कोरोना के कारण दम तोड़ दिया.
दो लोगों की कोरोना से हुई मौत बिहार विधानसभा में बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मिली जानकारी अनुसार विधानपरिषद के 18 और विधानसभा के 11 अधिकारी-कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं, दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. विधानमंडल में एक साथ कोरोना के इतने मामले सामने आने के बाद सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का कोरोना जांच कराने का फैसला लिया गया है. वहीं, 33 फीसदी कर्मचारी को ही दफ्तर आने की ।