जयपुर। राजस्थान के जयपुर के सरकारी अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से भारत बायोटेक की कोरोनावायरस वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की 320 डोज गायब पाई गई हैं. एचबी कांवतिया अस्पताल , जहां मूल रूप से नजदीक के शास्त्री नगर के कामकाजी वर्ग का इलाज होता है, के अनुसार, रविवार को उनके स्टॉक में 200 डोज थे. अगले दिन यानी सोमवार को 489 डोज मिले. बहरहाल जब स्टॉक फिर से चेक किया गया तो 320 डोज गायब थे. जिस कोल्ड स्टोरेज में वैक्सीन को रखा गया था उसके बाहर सुरक्षा गार्ड भी नियुक्त किए गए थे. हॉस्पिटल ने इस मामले में स्थानीय पुलिस थाने में एफआईआर (first information report) दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है.
ALSO READ : पूरे शहर में यही फैला रहे हैं कोरोना, संभल जाईए नहीं तो बाद में पड़ेगा रोना
सुरक्षा गार्डों को मौजूदगी के बावजूद वैक्सीन कैसे गायब हुई, यह पता लगाने के लिए पुलिस अस्पताल के CCTV फुटेज को भी देख रही है. ऐसे समय, जब देश में कोरोना के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है और पहले से ही वैक्सीन की कमी का सामना करना पड़ रहा है, कोरोना वैक्सीन, कोवैक्सीन की डोज गायब होने का मामला परेशान कर देने वाला है. जयपुर की बात करें तो ‘गुलाबी शहर’ में 24 घंटों में 1325 नए मामले आए हैं. राजस्थान में 24 घंटों में रिकॉर्ड हुए हैँ, इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है.
ALSO READ : राज्य प्रशासनिक सेवा के… चार अधिकारियों की… नवीन पदस्थापना का आदेश जारी