आईपीएल फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उतरते ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। चहल के नाम अब आरसीबी की तरफ से 100 आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने पिछले मैच में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल करियर का अपना 100वां मैच खेला था। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 121 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट है।
इस दौरान उनका इकोनॉमी 7.7 का रहा है। चहल ने 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी अपने नाम किया है। उनका बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन 4/25 है। चहल ने आईपीएल में कुल 2154 गेंद डाली हैं, जिसमे उन्होंने 2764 रन खर्च किए हैं। पिछले सीजन में चहल ने 15 मैचों में 21 विकेट हासिल किए थे। जबकि 2015 के आईपीएल में उन्होंने सर्वाधिक 23 विकेट अपने नाम किए थे।