ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोई ओर-छोर नहीं मिल रहा है। राज्य सरकार ने इस भयंकर महामारी से निपटने व्यवस्था बनाने की पूरी कोशिश की है। बावजूद इसके हालात में सुधार आना तो दूर, उलटे स्थिति हर दिन भयावह होती जा रही है। हालात इस कदर बदतर हो चुके हैं, जिसकी कल्पना तक नहीं की गई थी।
पूर्व में आरटी पीसीआर जांच के बूते ही रिपोर्ट के माध्यम से यह तय हो जाता था कि कौन व्यक्ति कोरोना की चपेट में है और किस पर संक्रमण नहीं हुआ है। लेकिन वर्तमान हालातों में आरटी पीसीआर जांच भी फेल साबित होता जा रहा है।
एक और बड़ी हकीकत यह है कि इस बार लोगों को लक्षण भी समझ नहीं आ रहे हैं लेकिन वही लोग संक्रमित हैं। प्रदेश में कई मामले ऐसे आए हैं जिनकी RT-PCR जांच तो हुई है, पर रिपोर्ट नेगेटिव आया है, जबकि CT-SCAN में उनके फेफड़ों पर काफी ज्यादा इन्फेक्शन मिला है जिसकी वजह से भी काफी गंभीर भी हैं, जो कोरोना का ही लक्षण है।
छत्तीसगढ़ की कोरोना कोर कमेटी के सदस्य डॉ. आरके पंडा ने कहा कि पिछले हफ्ते कई ऐसे मामले आए जिनमें लोगों के CT स्कैन में फेफड़े में काफी इन्फेक्शन नजर आया और डॉक्टरों ने गंभीर केस बताया, लेकिन जांच में कोरोना निगेटिव निकला। प्रदेश में ऐसे ढाई सौ से ज्यादा केस आ चुके हैं। करीब 50 मामले ऐसे हैं जिनमें मरीजों की कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव थी, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।