देशभर में ताबड़तोड़ बढ़ते कोरोना के नए मामलों से मचे हाहाकार के बीच एक राहत भरी खबर भी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के मुताबिक, ताजा आंकड़े बताते हैं कि देश में 54 जिले ऐसे हैं जहां बीते 7 दिनों के अंदर कोरोना वायरस का एक भी नया मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। इतना ही नहीं देश में 44 जिले ऐसे भी हैं जहां पिछले 28 दिनों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया है कि देश में मरीजों को हो रही ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए भी सरकार जोर लगाए हुए हैं। इसके लिए मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ाए जाने का फैसला लिया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना के इलाज में काम आ रही रेमेडेसिवर दवा बनाने वाली कंपनियों को भी उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा गया है। दवा की कालाबजारी से जुड़ी खबरों पर स्वास्थ्य मंत्री ने का कि रेमेडेसिविर को ब्लैक मार्केट में बेचने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि वह शनिवार को उन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सोमवार को देशभर के एम्स अस्पतालों के अधिकारियों के संग भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।
24 घंटे में इन 10 राज्यों में नहीं हुई एक भी मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, लद्दाख, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, लक्षदीप, अंडमान एंव निकोबार और अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी शख्स की जान नहीं गई है। वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी की बात करें तो यहां कोरोना वायरस से हर दिन मौतें हो रही हैं।