कोरोना महामारी से लोगों की जान जा रही है, वहीं दूसरी ओर एंटीबायोटिक इंजेक्शन की चोरी की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद भोपाल में जांच शुरू हो गई है। भोपाल के हमीदिया अस्पताल से लगभग 816 इंजेक्शन चोरी हुए हैं।
राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से रेमडेसिविर चोरी की घटना हुई है. शुरुआती जांच में करीब 816 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने का अंदेशा जताया गया है.
भोपाल में कुछ ही दिन पहले ही रेमडेसिविर इंजेक्शन का नया स्टॉक आया था. कोहेफिजा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. चोरी की घटना सामने आने के बाद मौके पर मंत्री विश्वास सारंग और डीआईजी इरशाद वली भी पहुंच गए हैं.
मध्य प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी का यह पहला मामला है. मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि चोरी का मामला बेहद गंभीर है. इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसलिए इसकी जांच करने की आवश्यकता है.
जल्द सुलझा लेंगे केसः DIG
चोरी की घटना पर डीआईजी इरशाद वली ने आजतक से बात करते हुए बताया कि चोरी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी. जहां से इंजेक्शन चोरी हुए हैं वहां सीसीटीवी भी अभी तक तो नहीं दिखे है लेकिन हम लोग जल्द ही केस को सुलझा लेंगे.