देश और दुनिया में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। हर देश में युवा वर्ग बेरोजगारी के चलते आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। एक तरफ इंसानों को नौकरी नहीं मिल रही है और दूसरी तरफ एक कंपनी ऐसी है जिसने कुत्तों को लिए शानदार वैकेंसी निकाली है। जी हां, चौंकने की बात तो है लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात कुत्तों के लिए प्रस्तावित सैलरी में है।
बात हो रही है बुश बीयर कंपनी की, जिसने योग्य और ट्रेन्ड कुत्तों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए बाकायदा ट्विटर पर हायरिंग की सूचना पोस्ट की गई है। कंपनी को चीफ टेस्टिंग ऑफिसर के लिए योग्य कुत्ते की तलाश है।
YOUR DOG could be hired as our Dog Brew Chief Tasting Officer w/ a $20K SALARY.
As our pawfessional taste-taster, they’ll be the face of Busch Dog Brew.
Reply w/ your pup’s pic & their qualifications w/ #BuschCTOcontest for their chance to get the job. pic.twitter.com/a9PGykWZGj
— Busch Beer (@BuschBeer) April 13, 2021
इसके साथ ही नौकरी पाने वाले कुत्ते को शानदार सैलरी मिलेगी। कुत्ते को हजार डॉलर यानी करीब 15 लाख रुपए सलाना मिलेंगे। सैलरी की बात सुनकर लोगों के मुंह खुले रह गए हैं। जहां लोगों को पांच दस हजार की नौकरी मयस्सर नहीं है वहीं कुत्ते को हर महीने एक लाख रुपए से ज्यादा मिलेंगे।
कंपनी ने वैकेंसी में लिखा है कि अपने कुत्ते की फोटो और उसकी क्वालिफिकेशन के साथ साथ रिप्लाई करें।
कंपनी का कहना है कि बुश का बेहतरीन स्वाद और कैसे बेहतर किया जाए, नए फ्लेवर कैसे हैं, साथ ही पेट्स के लिए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए ऐसे कुत्तों की जरूरत है जो योग्य हों और स्वाद परखने के काबिल हों।