बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लाकडाउन में अवैध शराब बेच रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी थानेदारों को शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए टीम बनाकर कार्रवाई करने को कहा है। इस पर सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच रविवार को तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि हेनूनगर में एक युवक घर के पास अवैध शराब बेच रहा है।
उसने लाकडाउन में खपाने के लिए पहले से बड़ी मात्रा में शराब का संग्रह कर रखा है। सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस पहुंची और वहां पर निखिल नारंग (22) को रंगे हाथों अवैध शराब बेचते पकड़ा। उसके पास से 15 पाव अवैध शराब जब्त की गई। युवक पर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसी तरह बिल्हा पुलिस को सूचना मिली कि बिल्हा निवासी मनोज शर्मा (33) घर के पीछे अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज शर्मा को 18 पाव अवैध शराब और नकदी के साथ पकड़ा। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कोनी पुलिस ने एक ग्रामीण को अवैध शराब बेचते पकड़ा है। वह कोल्डड्रिंक्स की बोतल में भरकर अवैध शराब बेच रहा था। कोनी के घुटकू निवासी विनोद लोनिया को पुलिस ने तीन लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।