साल 2017 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित कन्नड़ साहित्यकार जी वेंकटसुब्बैया का बेंगलुरु में निधन हो गया. 23 अगस्त 1913 को काइगोनहल्ली गांव में जन्म हुआ था. वेंकटसुब्बैया कन्नड़ साहित्यिक क्षेत्र में लोकप्रिय हैं, एक लेक्सियोग्राफर, व्याकरणिक और साहित्यिक आलोचक थे. उन्होंने 12 शब्दकोश संकलित किए हैं. उनकी रचनाओं में व्याकरण, कविता, सहित कन्नड़ साहित्य के विभिन्न रूपों को शामिल किया गया है.