अब तक की 10 बड़ी खबरे
1 .BIG BREAKING : छग के प्रथम मुख्यमंत्री जोगी की थमी सांसे…. लंबे समय तक चला उपचार
छग के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सांसे आज थम गईं। राजधानी के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसे ली। उनकी सेहत में सुधारने लाने के तमाम प्रयास आखिरकार असफल साबित हुए। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन की खबर के साथ ही उनके समर्थकों में घोर निराशा फैल गई है, वहीं प्रदेशभर में यह खबर आग की तरह फैल गई है।
प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज आखरी सांसे ली. अजीत जोगी नारायण अस्पताल में 20 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। कोमा के दौरान 2 बार कॉर्डियक अरेस्ट आया था। जोगी के निधन के बाद प्रदेश में एक शोक का लहर उमड़ पढ़ा है। निधन की सुचना मिलेते ही ट्विटर आज शोक में डूब गया है। देश और राज्य के दिग्गज नेता और आमजनता ने उन्हें विनम्र श्र्द्घंजली दी है।
3. कल गृह ग्राम में स्वर्गीय जोगी का लॉकडाउन के नियमों के बीच होगा अंतिम संस्कार
कल शनिवार को जोगी जी का पार्थिव शरीर सुबह 9 बजे सागौन बंगला रायपुर से बिलासपुर मरवाही सदन 11 बजे पहुँचेगा। वहां से कोटा रतनपुर केंदा मार्ग होते हुवे उनके गृह ग्राम जोगिसार से गौरेला के पैतृक जोगी निवास पहुचने के बाद सेनेटोरियम(मरवाही विधानसभा) में अंतिम संस्कार किया जाएगा।। लाक डॉउन के नियमो का पालन किया जाएगा।
4 .राज्य में मिले 11 नए कोरोना मरीज, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 333
कोरोना ने प्रदेश में अपना पांव पसार लिया है। प्रदेश में लगातार कोरोना मारीजों की संख्या में इजाफा पाया जा रहा है। ताजा मामला राजनांदगांव का जहां 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरिज मिलेने की पुष्टि हुई है। वाही प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 333 पहुंच गई है। वही प्रदेश की राजधानी में रायपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि है।
5. प्रदेश में कोरोना से पहली मौत, स्वास्थ्य महकमे में मचा हडकंप
राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिरगांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई । इस बात की पुष्टि CHMO मीरा बघेल ने की है। युवक की मौत से स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मच गया है। बता दे कि आज ही युवक की ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.यह प्रदेश में पहला मामला है जब कोरोना से किसी युवक की मौत हुई है।
टिड्डियों का दल छत्तीसगढ़ की सीमा के बेहद करीब पहुंच चुका है। हवाओं के रूख के साथ यह दल मध्यप्रदेश से होते हुए छग की सीमा के करीब नजर आने लगे हैं। 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ने वाला यह टिड्डियों का दल मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी इलाके में दाखिल हो चुका है, यहां से या तो दुर्ग की ओर या फिर कवर्धा के रास्ते यह छत्तीसगढ़ में दाखिल हो सकते हैं। भारत सरकार ने देश के 16 राज्यों में हाई अलर्ट भी जारी कर दिया है, जिसमें छग भी शामिल है।
7 . Weather : तय वक्त पर ही दस्तक देगा मानसून…. 1 जून को टकराएगा केरल तट पर
मानसून की दस्तक को लेकर पूर्व में जारी अनुमान को भारतीय मौसम विभाग ने बदल दिया है। जारी नए अनुमान के तहत अब भारत में मानसून 1 जून से सक्रिय हो जाएगा और पहली दस्तक केरल तट पर 1 जून को ही आएगा। बता दें कि इससे पहले जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून की दस्तक 5 जून बताई गई थी, लेकिन ताजा हालात और मौसम की अनुकूलता को देखते हुए मौसम विभाग ने दोबारा अध्ययन किया है।
8 . अब होगा लॉकडाउन 5.0 ! जानिए केंद्रीय गृहमंत्री ने क्या दिए हैं संकेत ?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन-4 पर गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. बता दें कि लॉकडाउन-4 की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है. क्या देश में लॉकडाउन 5.0 लागू होगा, फिलहाल सबकी नजर इसपर है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन 4.0 के वर्तमान हालात पर चर्चा की।
9. क्वारंटाइन सेंटरों में अब तक चार मौतें…. कोई भी कोविड-19 पाॅजिटिव नहीं…. सीएम ने दिए जांच के निर्देश
छग में कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं होने की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन फिर भी क्वारंटाइन सेंटरों में मौत का सिलसिला जारी है। प्रदेश के क्वारंटाइन सेंटरों में अब तक चार मौतें हो चुकी हैं। इन मौतों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काफी ज्यादा भावुक हो गए हैं और उन्होंने मामले की जांच के साथ ही क्वारंटाइन सेंटरों में खासतौर पर ऐहतियात बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं।
10. डबरी में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत…. जानिए कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर थाना के अंतर्गत सिलाजु गांव में तीन बच्चियों की डबरी में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही शव पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।