रायपुर: विधानसभा में समान चर्चा के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि नरवा गरवा घुरवा बारी बर पैसा कंहा ले लाबे संगवारी. इस दौरान रमन सिंह ने ये भी कहा कि सरकार अपने फ्लैगशिप योजना पर ध्यान दें प्रति व्यय्क्ति आय की ग्रोथ में गिरावट आई है इसका मतलब यह है की प्रदेश में आम जनता की आर्थिक स्थति ठीक नहीं है. सरकार को जमनी स्तर पर काम करना चाहिए.
रमन सिंह ने कहा कि आंकड़े के अनुरूप विकास नहीं दिखाई दे रहा है। केंद्र सरकार पर्याप्त राशि राज्य को दे रही है। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर में है। रमन सिंह ने कहा, सरकार घोषणापत्र में किए वादों पर कोई काम नहीं किया है।
रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को शिक्षाकर्मियों के संविलियन करने पर भी बधाई दी है। रमन सिंह ने कहा बोधघाट परियोजना काल्पनिक है। सीडब्ल्यू और पर्यावरण से क्लीरन्स मिलने में सालों लग जाएगा। सरकार ज़मीनी स्तर पर काम करें। रमन सिंह ने ने कहा सरकार को अपनी फ़्लैग्शिप योजना को पूरा करने में सालों लगेंगे। रेल लाइन का पूरा प्रोजेक्ट रुका है।