नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 20 अप्रैल को रात 8:45 बजे कोरोना वायरस की स्थिति पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर पीएम मोदी कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। वहीं अभी थोड़ी देर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैक्सीन निर्माताओं के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है।
वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को पीएम मोदी ने कम से कम समय में वैक्सीन मुहैया कराने का निर्देश दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि सामर्थ्य, संसाधन, सेवा भाव की वजह से भारत वैक्सीन लीडर बना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कम से कम समय में सभी नागरिकों को टीके लगाने के लिए टीका निर्माताओं से उत्पादन क्षमता बढ़ाने का अनुरोध किया है।