ग्रैंड न्यूज, रायपुर। राजधानी रायपुर में ऑक्सिजन सिलेंडर की आपूर्ति निरंतर बनाये रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 करोड़ 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत राशि का उपयोग नये ऑक्सिजन सिलेंडर क्रय करने में किया जायेगा । रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि के कारण ऑक्सिजन की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया हैं ।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की राजधानी रायपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते 16 मार्च से लेकर अब तक की स्थिति में प्रदेश की राजधानी सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है।
राजधानी रायपुर में जितनी तेजी से संक्रमित ओं की पहचान हुई है उतनी ही तेज गति से मौतों के भी मामले सामने आए हैं। हाल फिलहाल के दौरान कोरोना के जिन प्रकरणों में मौतें हुई है उसमें सबसे बड़ी वजह ऑक्सीजन की कमी की पाई गई है।
बिगड़ी हुई परिस्थितियों और जरूरतों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर कलेक्टर को विशेष व्यवस्था के तहत 10000000 रुपए की स्वीकृति प्रदान की है ताकि राजधानी में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की वजह से किसी की जान चली जाए।