नई दिल्ली। कोविड महामारी से बिगड़ते हालातों के मद्देनज़र “श्रीराम जन्भूमि तीर्थ क्षेत्र” मरीजों की सहायता के लिए सामने आया है।
दशरथ मेडिकल कॉलेज आयोद्धा में कोविड मरीजों के उपचार हेतु दो ऑक्सीजन प्लांट बनाए जाएंगे जिसका खर्च राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट उठाएगा।
इसकी जानकारी ट्रस्ट के ट्वीटर हैंडल से प्राप्त हुई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्वीट में लिखा है कि ‘कोरोना महामारी के दृष्टिगत अयोध्या जिले की ऑक्सीजन सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने यह निर्णय लिया है कि अयोध्या स्थित दशरथ मेडिकल कॉलेज में 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, जिनका सब खर्च न्यास द्वारा उठाया जाएगा।’
देश भर में फैली महामारी दिन ब दिन व्यवस्थाओं को निगलती जा रही है।
कही वैक्सीन का प्रोडक्शन बढाया जा रहा है तो कही ट्रेन से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। जीवन रक्षक दवाईया, इंजेक्शन और बेड्स की भारी किल्लत के बीच भी सरकार और प्रशासन हार नहीं मान रहे है।
केंद्र हो या राज्य सरकारें हर कोई अपने-अपने स्तर पर अपने नागरिकों की सहायता करने में लगे है। ऐसे में श्री राम जन्भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है।