छ्त्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लोगों की जान पर बनकर आया है। इसी बीच रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर ने आम जनता और कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों से अपील की है। इस अपील में उन्होंने कहा है कि शहर में कोविड अस्पतालों में रोजाना मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है। इंडोर स्टेडियम में भी कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जहां पर कई मरीज ठीक होकर वापस घर जा रहे हैं। इसलिए जो लोग स्वास्थ्य लाभ लेकर कोरोना से ठीक हो चुके हैं वो अपनी बची हुई दवाईयां इनडोर कोविड सेंटर में बने काउंटर में लाकर जमा करें।
इस तरह से आम जनता भी कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जंग लड़ने में सहयोग कर सकती है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और पूरी स्वास्थ्य टीम के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना के कारण सरकार ने कई कड़े फैसले लिए ताकि आम जनता की जान बचाई जा सके। इसलिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सरकार की गाइडलाइन का पालन करें ताकि बीमारी का संक्रमण ना फैले।