फिल्म थ्री इडियट्स में आमिर खान का किरदार जिन असली वैज्ञानिक सोनम वांगचुक पर आधारित है, वह लगातार चीन में बने उत्पादों और वहां के सॉफ्टवेयर का बहिष्कार करने को कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूट्यूब वर्सेज टिक टॉक की जंग जारी है। इस बीच इसे चलाने वाली कंपनी बाइटडांस पर आरोप लगा है कि बाजार में एकाधिकार जमाने के लिए यूजर्स की बनाई सामग्री को डिलीट करने का।
दरअसल, शॉर्ट वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन टिक टॉक भारत में अपनी बिगड़ी हुई छवि को सुधारने की भरपूर कोशिश कर रहा है और उसमें धीरे-धीरे कामयाब होता भी दिख रहा है। अब तक सिर्फ यही खबरें थीं कि टिक टॉक गूगल प्ले स्टोर पर उपभोक्ताओं की तरफ से मिले नेगेटिव रिव्यूज को हटाकर अपनी रेटिंग में सुधार कर रहा है। लेकिन, अब ये शिकायतें भी आने लगी हैं कि टिक टॉक के खिलाफ या फिर टिक टॉक के जन्म स्थान यानी चीन के खिलाफ अगर कोई उपभोक्ता वीडियो बनाता है तो वह उसकी वीडियो भी अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट कर देता है।
इस घटना की ताजा शिकार हुई हैं सोशल मीडिया की नई स्टार कॉमेडियन सलोनी गौड़। कंगना रनौत की मिमिक्री करके चर्चा में आईं सलोनी ने आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए यह जानकारी दी टिक टॉक ने चीन की बुराई करते हुए बनाया उनका एक वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। सलोनी ने ट्विटर पर लिखा, ‘आखिरकार, टिक टॉक ने मेरा पिछला वीडियो अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है, जिसमें मैंने चीन पर एक जोक मारा था ‘जैसा देश, वैसी ऐप’। कुछ बोलने की फ्रीडम ही नहीं है।’ सलोनी गौड़ भारत की सोशल मीडिया कॉमेडियन हैं जो ‘नजमा आपी’ के नाम से भी जानी जाती हैं।
टिक टॉक की कंपनी बाइटडांस ने अपने एप्लीकेशन के साथ यह सुधार करना तब शुरू किया जब भारत में कुछ मुद्दों पर उसे विरोधाभास का सामना करना पड़ा। पहले तो टिक टॉक को फेक न्यूज फैलाने के लिए लपेटा गया और बाद में उपभोक्ताओं की कुछ गलतियों की वजह से उसे विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद टिक टॉक की रेटिंग भारत में लगातार गिरती गई और 1.2 तक पहुंच गई। अपनी रेटिंग को सुधारने के लिए टिक टॉक ने गूगल प्ले स्टोर पर उपभोक्ताओं की तरफ से दिए गए नेगेटिव रिव्यूज को डिलीट करना शुरू किया। इस समय टिक टॉक की रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर फिर से 4.7 हो गई है।