नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना संक्रमण के नए मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 3,46,786 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,66,10,481 पर पहुंच गया है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है। यही नहीं एक दिन में 2,624 संक्रमितों की मौत के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,89,544 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो देश के 10 राज्यों में हालात बेहद खराब हैं।
इन 12 राज्यों ने बढ़ाई चिंता
मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें
COVID-19 : सीबीआइसी का अधिकारियों को निर्देश, आयातित जीवन रक्षक वस्तुओं का तुरंत करें निपटान
74.15 फीसद केस इन राज्यों में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में संक्रमण के कुल मामलों में से 74.15 फीसद केस महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान से हैं। यही नहीं उपचाराधीन 66.66 फीसद मरीज महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात और केरल से हैं।
यह भी पढ़ें
चुनाव आयोग की पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक, कोविड प्रोटोकोल के तहत मतदान कराने पर की सराहना
…और गिरी रिकवरी रेट
चिंताजनक बात यह है कि संक्रमण के खिलाफ रिकवरी रेट और गिर गई है। मौजूदा वक्त में यह 83.49 फीसदी है। देश में अब तक 1,38,67,997 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़े हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अस्पतालों में गंभीर मरीजों के लिए बेड्स की कमी पड़ गई है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
यह भी पढ़ें
Corona Vaccination : नई टीकाकरण रणनीति पर केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ की बैठक
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से हालात बेहद खराब हो गए हैं। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 773 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इसके बाद दिल्ली में 348, छत्तीसगढ़ में 219, यूपी में 196, गुजरात में 142, कर्नाटक में 190, तमिलनाडु में 78 और पंजाब में 75 लोगों की मौत कोरोना महामारी से हुई। देश में अब तक सबसे ज्यादा 63,252 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई हैं।
कर्नाटक में अब तक 14,075 मौतें
कर्नाटक में 14,075, तमिलनाडु में 13,395, दिल्ली में 13,541, पश्चिम बंगाल में 10,825, उत्तर प्रदेश में 10,737, पंजाब में 8,264 और आंध्र प्रदेश में 7,579 लोगों की मौत महामारी से हुई है। देश में टीकाकरण का काम भी तेज है। देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 13.83 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
दिल्ली में हालात खराब
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संकट के चलते हालात बेहद खराब हैं। दिल्ली के कई अस्पतालों को ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौतें हो रही हैं। दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 20 मरीजों की मौत होने की खबर है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पर कहा है कि केंद्र राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी यदि ऑक्सीजन की आपूर्ति में बाधा डालता है तो हम उसे लटका देंगे।