छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर और उसके बाद लॉकडाउन के बढ़ते क्रम ने ना सिर्फ आम जनता बल्कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की कमर तोड़ कर रख दी है। प्रदेश में कोरोना के कारण कई व्यापार अभी कलेक्टर के आदेशानुसार बंद है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी समस्या सामने आई। और वो समस्या है लोगों को होटल से मिलने वाले भोजन में भी पाबंदी का लग जाना।
होटल एसोसिएशन ने की थी ऑनलाइन फूड आर्डर की मांग
जिससे होटल व्यवसाय करने वालों को नुकसान हो रहा था।साथ ही साथ वो लोग जो घर पर बीमार है और भोजन बनाने में असमर्थ थे उनके सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई थी। इसी समस्या को समझते हुए छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने खाने की होम डिलिवरी को लेकर सीएम भूपेश बघेल समेत कलेक्टर के पास पत्र के माध्यम से गुहार लगाई थी।
जिसके बाद कलेक्टर ने इस समस्या को समझते हुए लॉकडाउन के नियमों में संशोधन करते हुए जोमेटो और स्वीगी से खाने की होम डिलिवरी करने के आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक होटल और रेस्टोरेंट में ऑनलाइन माध्यम से ही खाने की होम डिलिवरी की अनुमति दी गई है। इसके लिए सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।ये आदेश 26 अप्रैल सुबह 6 बजे से लागू होगा।